तहलका मचाने आ रही है Tata की न्यू Blackbird, Modern लुक और लक्ज़री फीचर्स के आगे अब Creta की खैर नहीं, देखे कीमत और फीचर्स

Tata New Blackbird SUV: तहलका मचाने आ रही है Tata की न्यू Blackbird, Modern लुक और लक्ज़री फीचर्स के आगे अब Creta की खैर नहीं, देखे कीमत और फीचर्स। Tata Blackbird SUV के इंटीरियर की बात करें तो लीक्स रिपोर्ट्स से पता चलता है कि इसमें फ्री स्टैंडिंग टच स्क्रीन देखने को मिलेगा। इसमें कार में वाईफाई होगा। वायरलेस चार्जर का सपोर्ट दिया जाएगा। साथ ही एक सनरूफ होगा और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर्स मिलेगा। इसमें कूल्ड ग्लव बॉक्स भी मिलेगा।

ये भी पढ़े- Mahindra की न्यू Scorpio-N है मार्केट की Big Daddy, इन 5 वजहों से कर रही है लाखो दिलों पर राज

Tata की न्यू Blackbird देगी हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को टक्कर (Tata’s new Blackbird will compete with Hyundai Creta and Kia Seltos)

Advertisement

टाटा मोटर्स एक न्यू कार पर काम कर रही है। यह एक एसयूवी सेगमेंट की कार होगी और इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के साथ होगा। टाटा की इस कार का नाम Tata Blackbird SUV है। टाटा की यह अपकमिंग कार टाटा नेक्सॉन और टाटा हैरियर के बीच में फिट बैठेगी। टाटा की इस अपकमिंग एसयूवी कार में कई अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे। टाटा की नेक्सॉन की तरह यह भी ग्लोबल सेफ्टी रेटिंग में अच्छे स्टार हासिल कर सकती है।

Tata Blackbird के डाइमेंशन्स (Dimensions of Tata Blackbird)

Tata Blackbird SUV के डिजाइन की बात करें तो इस कार की लंबाई 4.2 मीटर की हो सकती है। यह पहला एएमपी प्रोडक्ट होगा, जिसकी लंबाई 4000 एएमपी से ज्यादा नहीं होगी। ऐसे में इस आईसीई इंजन वाली कार में कम से कम जीएसटी का भुगतान करना होगा। इस कार का डिजाइन टाटा नेक्सॉन और हैरियर से प्रेरित नजर आ सकता है। इसमें डीआरएल भी नजर आ सकते हैं और आकर्षक बंपर भी मिलेगा।

Advertisement

जानिए Tata Blackbird SUV में मिलने वाले फीचर्स के बारे में (Know about the features available in Tata Blackbird SUV)

ये भी पढ़े- Innova Hycross और Kia Carens में से कौन है आपके लिए बेस्ट ऑप्शन, यहाँ देखे दोनों MPV के फीचर्स और कीमत

Tata Blackbird SUV के इंटीरियर की बात करें तो लीक्स रिपोर्ट्स से पता चलता है कि इसमें फ्री स्टैंडिंग टच स्क्रीन देखने को मिलेगा। यह बीचोंबीच सेट किया जाएगा। इसमें टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। साथ ही इसमें सनरूफ को भी शामिल किया जाएगा। 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करेगा।

Advertisement

देखिये Tata Blackbird की इंजन के बारे में (Check out the engine details of Tata Blackbird)

Tata Blackbird SUV के इंजन को लेकर जानकारी सामने आई है कि इस कार में 1.2 लीटर थ्री सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो 130 बीएचपी की पावर और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकेगा। इसके अलावा दूसरा इंजन का ऑप्शन 1.5 लीटर फॉर सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल होगा, जो 118 बीएचपी की पावर और 270 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

Tata Blackbird SUV में मिलेंगे ये खास फीचर्स (These special features will be available in Tata Blackbird SUV)

Advertisement

Tata Blackbird SUV की खूबियों की बात करें तो इसमें कार में वाईफाई होगा। वायरलेस चार्जर का सपोर्ट दिया जाएगा। साथ ही एक सनरूफ होगा और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर्स मिलेगा। इसमें कूल्ड ग्लव बॉक्स भी मिलेगा। कंपनी की तरफ से रियर व्यू कैमरा भी मिलेगा।