New Electric Bike: मार्केट में गर्दा उड़ाने आ गयी देश की सबसे सस्ती Electric Bike दमदार फीचर्स के साथ, एक चार्ज में चलेगी 135km देश में एक तरफ बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों से लोग काफी परेशान है तो वहीं दूसरी तरह वाहनों से निकलने वाले प्रदूषित धुएं से वातावरण में प्रदूषण की मात्रा भी बढती चली जा रही है। जिसके चलते सरकार भी अब इलेक्ट्रिक व्हीकल पर ज्यादा जोर दे रही है और लोगो का भी रुझान इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ बढ़ता चला जा रहा है वही ऑटोमोबाइल निर्माता कम्पनिया भी इलेक्ट्रिक व्हीकल पर ज्यादा जोर दे रही है इसी कड़ी में हैदराबाद की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी प्योर ईवी ने भारतीय मार्केट में एक नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने जा रही है। जो की बेहतरीन फीचर्स और शानदार रेंज के साथ मार्केट में धमाल मचाने वाली है
मार्केट में गर्दा उड़ाने आ गयी देश की सबसे सस्ती Electric Bike दमदार फीचर्स के साथ, एक चार्ज में चलेगी 135km
आइये जानते है किन ख़ास फीचर्स के साथ और कब लांच होने वाली है यह EV बाइक।
यह भी पढ़िए :- मार्केट में भौकाल मचाने आ रही Tata की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, दमदार फीचर्स और बेहतरीन रेंज के साथ जल्द होगी लॉन्च
जल्द होने वाली है लॉन्च Launch Coming Soon
यह एक कम्यूटर इलेक्ट्रिक बाइक होगी, जो रोजाना ट्रैवल करने वालों को ध्यान में रखकर तैयार की जाएगी। कंपनी इसे EcoDryft नाम देने जा रही है। इस नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत जनवरी 2023 के पहले हफ्ते में बताई जाएगी. यह इलेक्ट्रिक बाइक पूरी तरह से भारत में डिज़ाइन और निर्मित है। यह कंपनी के लिए नया फ्लैगशिप प्रोडक्ट होगा।
मार्केट में गर्दा उड़ाने आ गयी देश की सबसे सस्ती Electric Bike दमदार फीचर्स के साथ, एक चार्ज में चलेगी 135km
EcoDryft EV Bike बैटरी और रेंज EcoDryft EV Bike Battery & Range
कंपनी की मानें तो इस इलेक्ट्रिक बाइक को फुल चार्ज करने पर 135 किमी तक चलाया जा सकेगा। बैटरी की बात करें तो इसमें 3 kWh का बैटरी पैक मिलेगा। कंपनी का कहना है कि EcoDryft में 75 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलने वाली है. इस स्पीड पर चालक को बेहद आरामदायक और स्टेबल राइडिंग एक्सपीरियंस मिलने वाला है। ग्राहक डीलरशिप पर जाकर पहले से ही प्योर ईवी इकोड्राईफ्ट की टेस्ट राइड कर सकते हैं। धमाकेदार बैटरी परफॉरमेंस और बेहतरीन स्पीड के अलावा कई डिफरंट कलर वेरिएंट के साथ आ रही है ये इलेक्ट्रिक बाइक
मार्केट में गर्दा उड़ाने आ गयी देश की सबसे सस्ती Electric Bike दमदार फीचर्स के साथ, एक चार्ज में चलेगी 135km
EcoDryft EV Bike कलर फीचर्स EcoDryft EV Bike Color Features
प्योर ईवी का दावा है कि नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को कम्यूट मोटरसाइकिल सेगमेंट में आकर्षक कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। EcoDryft को चार कलर ऑप्शन- रेड, ब्लैक, ग्रे और ब्लू में बेचा जाएगा। अब तक कंपनी के पास पूरे भारत में 100 से ज्यादा डीलरशिप हैं। फिलहाल कंपनी अपने सेल्स और आफ्टर-सेल्स सर्विस नेटवर्क को अपग्रेड करने पर काम कर रही है। इस बाइक में है और दमदार फीचर्स भी मौजूद है
मार्केट में गर्दा उड़ाने आ गयी देश की सबसे सस्ती Electric Bike दमदार फीचर्स के साथ, एक चार्ज में चलेगी 135km
यह भी पढ़िए :- Maruti की 7 सीटर Eeco मिल रही Alto K10 से भी कम में, आ रही शानदार माइलेज और 11 सेफ्टी फीचर के साथ
Pure EV के पहले से मौजूद है ये मॉडल These models are already available with Pure EV
कंपनी पहले से ही एक और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (Electric Motorcycle) eTryst 350 की बिक्री करती आ रही है. इस बाइक की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटे की है. इसमें 3.5 kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक मिलता है, जिसे चार्ज होने में 6 घंटे लगते हैं। इसकी राइडिंग रेंज 90 से 140 किमी के बीच है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 4 kW का पीक पावर आउटपुट दे सकती है।इसमें तीन राइडिंग मोड- ड्राइव, क्रॉस ओवर और थ्रिल हैं।