भारत में लॉन्च हुआ सेफ्टी और माइलेज का बाप, Bajaj की यह बाइक, काम कीमत में Honda की माइलेज बाइक्स की बजाएगी बैंड देश में बढ़ते पेट्रोल डीजल की कीमतों के चलते अब लोगो का रुख माइलेज देने वाली बाइक्स की तरफ मुद गया है वही अब ऑटोमोबाइल कम्पनिया भी अपने पुराने पॉपुलर वर्जन को अपग्रेड करके ज्यादा माइलेज वाली बाइक में बदल रहे है इसी कड़ी में बजाज ऑटो ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में से एक Bajaj Platina 110cc बाइक को अपग्रेड कर उसका नया वर्जन मार्केट में लांच किया है वही इसकी कीमतों में कमी की गयी है तो आइये जानते है की यह बाइक किन शानदार नए फीचर्स के साथ मार्केट में उतर रही है
भारत में लॉन्च हुआ सेफ्टी और माइलेज का बाप, Bajaj की यह बाइक, काम कीमत में Honda की माइलेज बाइक्स की बजाएगी बैंड
यह भी पढ़िए :- 2023 में धमाल मचाने को तैयार है यह तूफानी बाइक्स, जाने फीचर्स के साथ साथ लॉन्चिंग डेट से जुड़ी कई जानकारिया
बजाज ने लांच की 110cc ABS बाइक
बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में अपनी Bajaj Platina 110 ABS बाइक उतार दी है। इतना ही नहीं कंपनी ने इस बाइक में कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स को भी जोड़ा है तो आइये जानते है इस बाइक के शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में और कंपनी ने इस बाइक की कीमत कितनी रखी है इसकी भी जानकारी भी आज हम आपको बताने जा रहे है.
भारत में लॉन्च हुआ सेफ्टी और माइलेज का बाप, Bajaj की यह बाइक, काम कीमत में Honda की माइलेज बाइक्स की बजाएगी बैंड
Bajaj Platina 110 ABS फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Bajaj Platina 110 ABS Bike इंजन क्वालिटी
Bajaj Platina 110 ABS में 115.45cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 8.6hp की पावर और 9.81 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसकी टॉप स्पीड 90Kmph है।
भारत में लॉन्च हुआ सेफ्टी और माइलेज का बाप, Bajaj की यह बाइक, काम कीमत में Honda की माइलेज बाइक्स की बजाएगी बैंड
Bajaj Platina 110 में ABS सिस्टम के फायदे
ABS से यह फायदा होगा कि जब भी आप अचानक ब्रेक लगाए जाएंगे तो बाइक पूरी तरह से कंट्रोल में रहेगी, जिससे हादसा होने का खतरा काफी कम हो जाएगा। इसके साथ ही बाइक को पूरी तरह से रोकने में भी पहले के मुकाबले कम समय लगेगा।
भारत में लॉन्च हुआ सेफ्टी और माइलेज का बाप, Bajaj की यह बाइक, काम कीमत में Honda की माइलेज बाइक्स की बजाएगी बैंड
Bajaj Automobile के प्रेसिडेंट ने बताया
Bajaj Platina 110 ABS बाइक की लॉन्चिंग इवेंट के दौरान बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट सारंग कनाडे ने बताया की- ‘दुनिया भर में भारत में सबसे ज्यादा रोड एक्सिडेंट से मौतें होती हैं, जिसमें से 45% एक्सिडेंट टू व्हीलर से होते हैं। भारतीय कंज्यूमर के बारे में हमारी समझ बताती है कि कम्यूटर राइडर्स को अक्सर पैनिक ब्रेकिंग परिदृश्यों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में ये जरूरी हो जाता है कि उन्हें बेहतर ब्रेकिंग फैसिलिटी प्रदान कराई जाए। इस बाइक में ABS को इसलिए भी शामिल किया गया है, ताकि राइडर्स को बेहतर और संतुलित ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी प्रदान की जा सके।
भारत में लॉन्च हुआ सेफ्टी और माइलेज का बाप, Bajaj की यह बाइक, काम कीमत में Honda की माइलेज बाइक्स की बजाएगी बैंड
यह भी पढ़िए :- दमदार इंजन और शानदार फीचर्स के साथ TVS की ये बाइक देगी Royal Enfield को कड़ी टक्कर
Bajaj Platina 110 ABS बाइक क्या होगी कीमत
इस बाइक की कीमत 72,224 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गयी है। और आपकी जानकारी के लिए बता दे की बजाज Platina 110 ABS बाइक अपने सेगमेंट की पहली ऐसी बाइक है जिसमे ABS सिस्टम देखने को मिल रहा है क्योकि 100-110cc इंजन वाली बाइक्स में इससे पहला कभी भी ABS सेफ्टी फीचर नहीं जोड़ा गया है साथ ही ABS सिस्टम जोड़ने के बाद ये बाइक काफी सुरक्षित बन गई है।