Nissan X-Trail: Nissan की इस Luxury SUV ने की Fortuner की बोलती बंद, VIP फीचर्स के साथ धांसू लुक, बड़े लोगो की बड़ी पसंद। Nissan India की कई शानदार गाड़ियां भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी हैं जिन्हें देश से काफी अच्छा प्यार भी मिला है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे.
ये भी पढ़े- Maruti Baleno के आगे छूटे Tata Altroz के पसीने, इन 5 वजह से बनी बिक्री में No.1, 25 kmpl माइलेज के साथ देखे फीचर्स
Nissan ने दिया है Nissan X-Trail का धांसू लुक जिसके आगे फ़ैल है Fortuner (Nissan has given a cool look of Nissan X-Trail, in front of which Fortuner falls)
जी हां दरअसल आपको बता दें कि Nissan India ने हालही में अपनी एक बेहतरीन SUV X-Trail को शोकेस किया है. जिसका लुक भी काफी धांसू दिया गया है. अब कंपनी अपनी इस कार को जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की इस कार के आगे Toyota Fortuner की भी बोलती बंद होती दिखाई दे रही है.
Nissan X-Trail में मिलेगा माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वाला इंजन (Nissan X-Trail will get mild and strong hybrid engine)
आपको बता दें कि कंपनी की ये एसयूवी रेनो-निसान के सीएमएफ-सी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. मॉडल को लो-वॉल्यूम सीबीयू यूनिट के तौर पर भारत में लाया जाएगा. दिलचस्प बात यह है कि नई एक्स-ट्रेल भारत में निसान की पहली ई-पावर हाइब्रिड कार होगी. विश्व स्तर पर SUV 1.5L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसमें माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड का ऑप्शन मिलता है. माइल्ड हाइब्रिड वर्जन 2WD में आता है.
ये भी पढ़े- मात्र 2 लाख में खरीदे Hyundai की काली चिड़िया, जानिए इसका A to Z EMI प्लान, नहीं पड़ेगा सौदा महंगा
Nissan X-Trail में मिलेगा Fortuner से भी तगड़ा इंजन पावर (Nissan X-Trail will get stronger engine power than Fortuner)
अब आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस कार में काफी दमदार इंजन भी उपलब्ध करा सकती है. इसमें 163PS पावर और 300Nm टार्क देता है. यह 9.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी स्पीड लिमिट 200 किमी प्रति घंटा की है. ई-पावर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक वाला 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन 2WD और AWD ड्राइवट्रेन ऑप्शन के साथ आता है.
Nissan X-Trail में मिलेंगे Fortuner से 10 गुना अच्छे फीचर्स (Nissan X-Trail will get 10 times better features than Fortuner)
कंपनी अपनी इस कार में जबरदस्त फीचर्स भी प्रदान करा सकती है. इसमें एडीएएस, 12.3 इंच वाले डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 12.3 इंच वाले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, 10.8 इंच हेड-अप डिस्प्ले (HUD), ट्राई-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, LED हेडलैंप और इलेक्ट्रिक टेलगेट जैसे कई धांसू फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.