भूल जाओगे Hero-Bajaj, इस TVS कंपनी ने रेकॉर्ड तोड़ बाइक्स बेच करोड़ों की कमाई कर डाली लोग बोले- तू निकला छुपा रुस्तम

TVS Motors Q3: भूल जाओगे Hero-Bajaj, इस TVS कंपनी ने रेकॉर्ड तोड़ बाइक्स बेच करोड़ों की कमाई कर डाली लोग बोले- तू निकला छुपा रुस्तम आईये दोस्त हम आपको एक छुपेरुस्तम कंपनी के बारे में बताने वाले है जाने हीरो और होंडा हर महीने दो से तीन लाख बाइक्स-स्कूटर्स की बिक्री कर रही हैं. ऐसे में उनकी कमाई भी शानदार होती रहती है. लेकिन एक और कंपनी है जो कि अपनी बाइक और स्कूटर की तगड़ी सेल्स के जरिए करोड़ों रुपए कमा रही है. और कानो कानो कान खबर नहीं होने दे रही है। हीरो मोटोकॉर्प देश की सबसे ज्यादा दुपहिया वाहन बेचने वाली कंपनी है. इसके ठीक नीचले पायदान पर आमतौर पर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स रहती है. यह दोनों ही कंपनियां हर महीने दो से तीन लाख बाइक्स-स्कूटर्स की बिक्री कर रही हैं. ऐसे में उनकी कमाई भी शानदार रहती है. लेकिन एक और कंपनी है जो कि अपनी बाइक और स्कूटर की तगड़ी सेल्स के जरिए करोड़ों रुपए कमा रही है. यह टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) है जो आमतौर पर इन दोनों कंपनी के बाद तीसरे पायदान पर रहती है।

भूल जाओगे Hero-Bajaj, इस TVS कंपनी ने रेकॉर्ड तोड़ बाइक्स बेच करोड़ों की कमाई कर डाली लोग बोले- तू निकला छुपा रुस्तम

यह भी पढ़े:- भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली Hero की चमचमाती HF Deluxe मात्र 5 हजार में घर लाएं माइलेज में करेगी Bajaj CT110 का गेम ओवर

Advertisement

भूल जाओगे Hero-Bajaj, इस TVS कंपनी ने रेकॉर्ड तोड़ बाइक्स बेच करोड़ों की कमाई कर डाली लोग बोले- तू निकला छुपा रुस्तम 6टीवीएस मोटर का नेट प्रॉफिट Net Profit Of TVS Motor

इस TVS कंपनी ने रेकॉर्ड तोड़ बाइक्स बेच करोड़ों की कमाई कर डाली आज हम आपको इस छुपेरुस्तम कंपनी के बारे में बताने वाले है जो करोड़ो की कमाई कर रही है टीवीएस मोटर का नेट प्रॉफिट (Net Profit) वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर तिमाही) में 28 प्रतिशत बढ़ा है. कंपनी का नेट प्रॉफिट इस तिमाही में 304 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी. टीवीएस ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 237 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

भूल जाओगे Hero-Bajaj, इस TVS कंपनी ने रेकॉर्ड तोड़ बाइक्स बेच करोड़ों की कमाई कर डाली लोग बोले- तू निकला छुपा रुस्तम

Advertisement

यह भी पढ़े:- Splendor को टक्कर देने आ रही Honda की चमचमाती सस्ती बाइक, Hero का करेगी गेम ओवर जाने डिटेल्स

टीवीएस मोटर की कुल आय TVS Motor Net Income

इस TVS कंपनी ने रेकॉर्ड तोड़ बाइक्स बेच करोड़ों की कमाई कर डाली दोस्तों हम टीवीएस मोटर की कुल आय भी बढ़कर 8,075 करोड़ रुपये रही है. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की आय 6,606 करोड़ रुपये थी. चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों यानी अप्रैल-दिसंबर अवधि के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट 456 करोड़ रुपये से बढ़कर 974 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में 8.36 लाख टू-व्हीलर्स को बेचा है. जबकि इससे एक साल पहले दिसंबर 2021 की तिमाही में 8.35 टू-व्हीलर बेचे थे।

Advertisement

भूल जाओगे Hero-Bajaj, इस TVS कंपनी ने रेकॉर्ड तोड़ बाइक्स बेच करोड़ों की कमाई कर डाली लोग बोले- तू निकला छुपा रुस्तम

भूल जाओगे Hero-Bajaj, इस TVS कंपनी ने रेकॉर्ड तोड़ बाइक्स बेच करोड़ों की कमाई कर डाली लोग बोले- तू निकला छुपा रुस्तम 7यह भी पढ़े: Hyundai इस साल दो नए दबंग मॉडल लॉन्च कर सकती है, New Hyundai Verna और चमचमाती Micro SUV जल्द मार्केट में रॉयल एंट्री के लिए तैयार

टीवीएस मोटर सेगमेंट फीचर्स TVS Motor Segment Features

Advertisement

इस तिमाही के दौरान, कंपनी ने अपनी TVS Raider बाइक का SmartXonnect TFT वेरिएंट लॉन्च किया है. इस वेरिएंट के जरिए बाइक में टीएफटी डिस्प्ले, वॉयस-असिस्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, राइड रिपोर्ट्स और मल्टीपल राइड मोड्स जैसे फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स जोड़े गए है.