Toyota Hyryder नए अवतार में जल्द होंगी लॉन्च,स्मार्ट कार फीचर्स से लोडेड और 26 का तगड़ा माइलेज

Toyota Hyryder : Toyota Hyryder नए अवतार में जल्द होंगी लॉन्च,स्मार्ट कार फीचर्स से लोडेड और 26 का तगड़ा माइलेज देश में CNG कारों की बढ़ती डिमांड के मद्देनजर टोयोटा अपनी मिडसाइज एसयूवी Hyryder का CNG वेरिएंट जल्द ही पेश करने की तैयारी में है। इसी वर्ष कंपनी ने इस एसयूवी को पेट्रोल वेरिएंट में लॉन्च किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी दिसंबर 2022 में Hyryder CNG वेरिएंट को इंडिया में पेश कर सकती है। विशेष बात यह है कि Hyryder CNG कंपनी की पहली एसयूवी होगी। कंपनी ने इसक्षगाड़ी लिए बुकिंग लेना प्रारंभ कर दिया है।

यह भी पढ़े :- Oben Rorr बाइक चुपके से हुई लॉन्च, खतरनाक फीचर्स से धड़का रहीं यूथ का दिल, गर्लफ्रेंड को पीछे बिठाने में अब आएंगा मज़ा

Toyota Hyryder CNG वेरिएंट में होंगी लॉन्च

Advertisement

बता दें कि इसकी डिलीवरी लॉन्च के बाद से शुरू होने की संभावना है। Hyryder S और G दोनों माडल को फैक्ट्री CNG किट के साथ लांच किया जाएगा। दोनों ग्रेड में CNG वेरिएंट मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) पावरट्रेन से सुसज्जित होगा। यह कार 1.5-लीटर K-सीरीज इंजन के साथ मार्केट में आती है। ऐसा कहा जा रहा कि CNG में यह मॉडल लगभग 26km/kg की एवरेज मिल सकती है।

Toyota Hyryder CNG डिजाइन

Toyota Urban Cruiser Hyryder में डबल-लेयर LED DRL के साथ आता है। यह पियानो फिनिश ग्रिल और क्रोम पट्टी से घिरी हुई है। कार में लंबा बम्पर, स्पोर्टी एयर डैम और शानदार फुल-LED हेडलैम्प्स हैं। इस SUV के पिछले हिस्से में C-शेप की LED टेल लाइट्स हैं, जो क्रोम स्ट्रिप से जुड़ी हैं। टोयोटा का लोगो पट्टी के सेंटर में रखा गया है। कार में 17 इंच के अलॉय वील दिए गए हैं।

Advertisement

यह भी पढ़े :- Citroen E-C3 EV कार जल्द होंगी लॉन्च कम कीमत में Tata Nexon और Tiago का करेंगी चकना चूर, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

Toyota Hyryder CNG फीचर्स

Toyota Hyryder में फीचर्स बेहद ही अच्छे देखने को मिलते हैं। कार में 17 इंच का अलॉय व्हील्स हैं। गाड़ी में वायरलेस Apple CarPlay वेंटीलेटेड सीट्स, Android Auto और इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा और हेड-अप-डिस्प्ले कई स्मार्ट कार फीचर्स मिलते हैं। इसमें स्पेस की कोई समस्या नहीं है । इसमें दिया गया इंजन सिटी और हाइवे सड़क पर शानदार प्रदर्शन करता है, ऐसा कंपनी का कहना है।

Advertisement

Toyota Hyryder CNG कीमत

कंपनी के द्वारा टोयोटा हाईराइडर सीएनजी की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, मगर पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले इसकी कीमत लगभग 60,000 रुपये अधिक हो सकती है। Toyota Hyryder पेट्रोल की प्राइस 10.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से प्रारंभ होती है। बता दें कि Maruti Grand Vitara भी शीघ्र ही CNG वेरिएंट में लांच हो सकता है।

Advertisement