नई Innova Hycross के लॉन्च होते ही ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में मचा तहलका, इसके जबरदस्त फीचर्स बना देंगे दीवाना

नई Innova Hycross के लॉन्च होते ही ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में मचा तहलका, इसके जबरदस्त फीचर्स बना देंगे दीवाना

Toyota Innova Hycross: अगर आप भी इस साल के अंत में नई कार लेनें का सोच रहे है तो थोड़ा रुकिए। क्योंकि आज हम लेकर आए है। Toyota की जबरदस्त फीचर्स और लुक वाली बेहतरीन गाड़ी, जिसे देखते ही आप इसके दीवाने बन जाएँगे। जी हाँ टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कुछ दिन पहले घरेलू बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित एमपीवी कार Toyota Innova Hycross को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है। अब इनोवा को पहचानना बहुत मुश्किल है क्योंकि अब यह पूरी तरह से बदल चुकी है। तो आइए जानते है इसमें ऐसे क्या बदलाव हुए जो लोग इसके दीवाने बन गए है।

यह भी पढ़े :- New Car launch: कार लेन से पहले जान लें 2023 में लॉन्च होने वाली इन फुल पैसा वसूल कारों के बारे में

नई Toyota Innova Hycross लॉन्च

Advertisement

टोयोटा के मॉड्युलर TNGA-C प्लेटफॉर्म पर तैयार MPV है और सबसे दिलचस्प बात ये है कि लैडर फ्रेम बॉडी पर बेस्ड इस एमपीवी में फ्रंट व्हील ड्राइव (FWD) सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। नए लुक, फीचर्स और हाइब्रिड इंजन के साथ आने वाली इस एमपीवी में पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है। फिलहाल कम्पनी ने नई Innova Hycross को प्रदर्शित मात्र किया है। कंपनी ने इसकी आधिकारिक बुकिंग हाल ही में शुरू की है। इस एमपीवी को कंपनी ने कई बड़े बदलाव के साथ पेश किया है, जो कि इसे मौजूदा Innova Crysta से बिल्कुल अलग बनाते हैं।

यह भी पढ़े :- Bajaj की मात्र 72 हजार वाली इस बाइक ने लॉन्च होते ही Hero और TVS के उड़ाए होश, जानें दमदार फीचर्स

नई Innova Hycross के लॉन्च होते ही ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में मचा तहलका, इसके जबरदस्त फीचर्स बना देंगे दीवाना

Advertisement

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉसका दमदार इंजन

इस कार को 2.0 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन से लैस किया गया है। और पेट्रोल और स्ट्रांग हाइब्रिड वर्जन, दोनों ही क्रमश: चार वेरिएंट्स में आते हैं। ग्राहक दो पेट्रोल संस्करणों (G औरGX) और तीन पेट्रोल-हाइब्रिड वेरिएंट्स VX, ZX और ZX (O) का चुनाव कर सकते हैं। साथ ही कम्पनी द्वारा दावा किया जा रहा है इस गाड़ी का एवरेज 20kmpl लीटर है। ये कार 7-सीट और 8-सीट विकल्पों के साथ उपलब्ध है, और इसकी बुकिंग ग्राहक 50,000 रुपये के टोकन अमाउंट से कर सकते हैं। बांकी का पैसा आपको जब गाड़ी डिलेवर होगी तब देना है।

कार का डिजाइन कैसा है

Advertisement

Innova Hycross को कंपनी ने एसयूवी स्टायलिंग से सजाया है, इसका फ्रंट लुक इतना ज्यादा आकर्षक है कि आप इससे अपनी नजरें नहीं हटा पायंगे। साइज़ की बात करें तो नई Innova की लंबाई 4,755mm, चौड़ाई 1,850mm और उंचाई 1,795mm है. इस कार में 2,850mm का व्हीलबेस दिया गया है। इसमें टू-टोन आउड साइड रियर व्यू मिरर (ORVM’s) भी दिया गया है, जो कि इंटिग्रेटेड LED टर्न सिग्नल के साथ आते हैं। इसके 18-इंच के अलॉय व्हील और अंडर बॉडी क्लैडिंग एमपीवी के साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं। कार के भीतर आपको मौजूदा इनोवा क्रिस्टा के मुकाबले ज्यादा स्पेस भी मिलता है। इसमें क्रोम बॉर्डर के साथ हेक्सागोनल ग्रिल, स्लीक LED हेडलाइट्स, मसक्युलर फ्रंट बंपर और बड़े वेंट्स दिए गए हैं।

नई Innova Hycross के लॉन्च होते ही ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में मचा तहलका, इसके जबरदस्त फीचर्स बना देंगे दीवाना

नई Innova Hycross के लॉन्च होते ही ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में मचा तहलका, इसके जबरदस्त फीचर्स बना देंगे दीवाना

Advertisement

Innova Hycross का इंटीरियर डिजाइन  

Toyota ने अपनी नई Innova Hycross को एडवांस फीचर्स और तकनीक से लैस किया है। इस कार में 10.1-इंच का इंफोटेंमेंट डिस्प्ले दिया गया है। हालांकि गियर लीवर को सेंट्रल कंसोल में थोड़ा उपर पोजिशन किया गया है, इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और हिल होल्ड जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके डैशबोर्ड पर इंफोटेंमेंट डिस्प्ले के साथ मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके केबिन को मॉर्डन लेआउट के साथ ही ऑल-ब्लैक और ब्लैक/ब्राउन डुअल टोन इंटिरियर दिया गया है।

Advertisement

Reply