Toyota ने लांच किया Fortuner का सस्ता ऑप्शन Hyryder, Royal वाले लुक के साथ ब्रांडेड फीचर्स, मात्र 10.48 लाख में 28 का शानदार माइलेज

Toyota Urban Cruiser Hyryder SUV: Toyota ने लांच किया Fortuner का सस्ता ऑप्शन Hyryder, Royal वाले लुक के साथ ब्रांडेड फीचर्स, मात्र 10.48 लाख में 28 का शानदार माइलेज। आये दिन ऑटोमोबाइल सेक्टर में कोई न कोई नयी गाड़िया लांच होते रहती है। जिसमे कई नए जनरेशन वाले फीचर्स देखने को मिलते है और साथ में वैसा ही शानदार लुक भी मिलता है। ऐसे ही Toyota ने एक शानदार SUV लांच की है जिसे देखते है खरीदने का मन करेगा। यह ऑटोमोबाइल सेक्टर की सबसे पहली मिड साइज SUV मानी जाएगी। और बाजार में ये मुख्य रूप से Hyundai Creta जैसे मॉडलों को टक्कर देती है। ये एसयूवी स्ट्रांग और माइल्ड हाइब्रिड सहित दो इंजन विकल्पों में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

ये भी पढ़े- फिर सड़को पर धर्राटे काटने आ रही है Yamaha RX100, नए लुक और धांसू इंजन के साथ करेगी Royal Enfield का सूपड़ा साफ़

Toyota ने लांच की नई मिड साइज Toyota Hyryder SUV

Advertisement

टोयोटा कंपनी ने हमें कई सारी गाड़ियां दी गई है जिसमें इन्हें लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद भी किया गया था। उसी चीज को बरकरार रखने के लिए टोयोटा ने और एक धांसू SUV को लांच कर दी गई है। कंपनी के द्वारा इस एसयूवी की बुकिंग शुरू हो गई है। ये देश की पहली SUV होगी जिसे कंपनी फिटेड CNG किट के साथ लॉन्च किया जाएगा.

Toyota Hyryder SUV में मिलेंगे आपको 2 इंजन ऑप्शन

नए सीएनजी वेरिएंट के लॉन्च के साथ ही इसकी कीमतों का भी खुलासा हो जाएगा. बता दें कि, Hyryder को संयुक्त रूप से टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन और सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने मिलकर तैयार किया है. इसी एसयूवी पर बेस्ड मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी Grand Vitara को भी लॉन्च किया था. टोयोटा की ये एसयूवी स्ट्रांग हाइब्रिड और माइल्ड हाइब्रिड दोनों इंजन विकल्प के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है. 

Advertisement

Toyota Hyryder SUV में तगड़े इंजन के साथ मिलेगा शानदार माइलेज

कंपनी का दावा है कि इसका स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट 27.97 किलोमीटर प्रतिलीटर, माइल्ड हाइब्रिड (मैनुअल) वेरिएंट 21.12 किलोमीटर प्रतिलीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 19.39 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. कंपनी इसके सीएनजी वेरिएंट में 1.5 लीटर की क्षमता का के-सीरीज़ इंजन इस्तेमाल करेगी, जो कि 5-स्पीड मैनुअल ट्रासंमिशन गियरबॉक्स से लैस होगा.

Toyota Hyryder SUV में आपको मिलेंगे 4 वैरिएंट्स

Advertisement

फिलहाल ये एसयूवी कुल चार वेरिएंट्स में आती है, जबकि इसका सीएनजी मॉडल कुल दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा. कीमत में ये रेगुलर पेट्रोल मॉडल के मुकाबले तकरीबन 1 लाख रुपये तक महंगी हो सकती है, बहुत जल्द ही इसकी कीमत का भी खुलासा हो जाएगा. कंपनी फिटेड सीएनजी किट के अलावा इस एसयूवी के एक्सटीरियर या इंटीरियर में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है. 

Toyota Hyryder SUV के लक्ज़री फीचर्स की हम बात करे तो

फीचर्स के तौर पर मौजूदा Toyota Hyryder में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, ट्वीन एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स, 17 इंच का अलॉय व्हील, एलईडी टेल लाइट्स, पैनारोमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, टेलेस्कोपिक स्टीयरिंग, 9 इंच का स्मार्ट प्लेकास्ट ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट और 360 डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं मिलती हैं. कंपनी सीएनजी वेरिएंट्स में भी इन फीचर्स को शामिल करेगी.

Advertisement

ये भी पढ़े- भौकाल मचाने आ रही है Toyota की धांसू SUV, धांसू हाइब्रिड इंजन और शानदार लुक से देगी Mahindra XUV700 को टक्कर

Toyota Hyryder SUV की कीमत और माइलेज

रेगुलर पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन के साथ आने वाली इस एसयूवी को कंपनी ने इसी साल बाजार में पेश किया था, जिसकी कीमत 10.48 लाख रुपये से लेकर 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है. हालांकि नए सीएनजी मॉडल की कीमत थोड़ी ज्यादा होगी, लेकिन इससे बेहतर माइलेज़ की पूरी उम्मीद की जा सकती है. बताया जा रहा है कि इसका CNG वेरिएंट 26.1 किलोमीटर प्रतिकिलोग्राम तक का माइलेज देगा. 

Advertisement