Vivo Flying Camera Smartphone: Vivo ने लांच किया उड़ने वाले कैमरे वाला स्मार्टफोन, 200MP कैमरा के साथ सिंगल चार्ज पर चलेगा पूरे 36 घंटे। वैसे तो Vivo हर साल ही अपने फ्लैगशिप से बजट फोन्स तक कई विकल्प लॉन्च करती है। लेकिन Vivo Flying Drone कैमरा फोन कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा लॉन्च हो सकता है।
ये भी पढ़े- Nokia का अब-तक का तूफान उड़ा देने वाला स्मार्टफोन, 108MP फिल्मी फोटोशूट वाला कैमरा, देखे अट्रैक्टिव लुक और फीचर्स
2022 का सबसे बेहतरीन Vivo का Flying कैमरा वाला स्मार्टफोन हुआ लांच (Vivo’s best smartphone of 2022 with Flying camera launched)

हाल ही में बताया गया है कि इस साल यानी वर्ष 2022 में Vivo Flying Camera Smartphone कैमरा फोन को लॉन्च किया जाएगा। यह एक 5G फोन के तौर पर पेश किया जा सकता है। अगर इस तरह का फोन लॉन्च होता है तो यह स्मार्टफोन बाजार में एक बड़ा बदलाव ला सकता है। वैसे तो कंपनी हर साल ही अपने फ्लैगशिप से बजट फोन्स तक कई विकल्प लॉन्च करती है। लेकिन Vivo Flying Drone कैमरा फोन कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा लॉन्च हो सकता है।
देखे Vivo Flying Camera Smartphone की कैमरा क़्वालिटी के बारे में (See about the camera quality of Vivo Flying Camera Smartphone)

जैसा कि नाम से पता चल रहा है यह एक कैमरा स्मार्टफोन होगा। कैमरा की बात करें तो Vivo Flying Drone कैमरा फोन में 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 16 मेगापिक्सल का वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया जा सकात है। फोन में 64 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
Vivo Flying Drone में मिलेगा कॉर्निंग गोरिल्ला वाला सेफ्टी ग्लास (Vivo Flying Drone will get Corning Gorilla safety glass)
अन्य फीचर्स की बात करें तो Vivo Flying Drone कैमरा फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7 प्रोटेक्शन दी गई होगी। इसमें 6.9 इंच का सुपर एमोलेड फुल टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका डिस्प्ले रेजोल्यूशन 1440 x 3200 पिक्सल होगा। इसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले भी दिया जा सकता है।
ये भी पढ़े- iPhone लवर्स के लिए Good News, New Year ऑफर में iPhone-13 पर मिल रहा है 8000 रूपये का डिस्काउंट, जल्दी कीजिये

सिंगल चार्ज पर चलेगा पुरे 36 घंटे (Will run for 36 hours on a single charge)
फोन में 6900 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। एक बार चार्ज होने पर यह फोन न्यूनतम 36 घंटे तक आपका साथ निभाता है। इसमें 65W क्विक बैटरी चार्जिंग क्षमता दी गई होगी। वहीं, 12GB तक की रैम समेत 256GB और 512GB स्टोरेज भी दी जाने की उम्मीद है। फोन में Android 12 दिया जा सकता है। साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 898 5G से लैस हो सकता है।