Innova Hycross और Kia Carens में से कौन है आपके लिए बेस्ट ऑप्शन, यहाँ देखे दोनों MPV के फीचर्स और कीमत

Toyota Innova Hycross Vs Kia Carens: Innova Hycross और Kia Carens में से कौन है आपके लिए बेस्ट ऑप्शन, यहाँ देखे दोनों MPV के फीचर्स और कीमत। MPV Segment में कार सेक्टर का एक पॉपुलर सेक्टर है जिसमें साल 2022 के दौरान कई नई एमपीवी लॉन्च हुई हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट की उन दो एमपीवी के बारे में दो अपने डिजाइन, फीचर्स और माइलेज के चलते मार्केट में सफलता हासिल कर रही हैं।

ये भी पढ़े- Nissan की इस Luxury SUV ने की Fortuner की बोलती बंद, VIP फीचर्स के साथ धांसू लुक, बड़े लोगो की बड़ी पसंद

जानिए Toyota Innova Hycross Vs Kia Carens में से कौन है आपके लिए बेहतर ऑप्शन (Know which of the Toyota Innova Hycross Vs Kia Carens is a better option for you)

Advertisement

MPV कंपेयर के लिए आज हमारे पास है Toyota Innova Hycross Vs Kia Carens जिसमें आप जानेंगे इन दोनों की कीमत, इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन, जिसके बाद आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से सही विकल्प को चुन सकेंगे। टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस इस सेगमेंट में नई एंट्री लेने वाली एमपीवी है जिसे कंपनी ने पांच ट्रिम्स के साथ मार्केट में उतारा है। इन पांच ट्रिम्स में G, GX, VX, ZX और ZX(O) शामिल है

Toyota Innova Hycross में मिलेंगे आपको 2 इंजन ऑप्शन के साथ सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प (Toyota Innova Hycross will get you the option of CVT transmission with 2 engine options)

टोयोटा ने इस एमपीवी में दो इंजन का विकल्प दिया है। पहला इंजन 2 लीटर पेट्रोल इंजन है जिसके साथ हाइब्रिड तकनीक को जोड़ा गया है। यह इंजन 186 पीएस की पावर और 206 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इंजन नॉन हाइब्रिड है जो 174 पीएस की पावर और 205 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजन के साथ ई सीवीटी और सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।

Advertisement

Kia Carens में भी आपको मिलेंगे 2 इंजन ऑप्शन (You will also get 2 engine options in Kia Carens)

किआ कैरेंस साल 2022 में लॉन्च होने वाली एमपीवी में से एक है जिसके पांच ट्रिम्स कंपनी ने मार्केट में उतारे हैं। जिसमें पहला Premium, दूसरा Prestige, तीसरा Prestige Plus, चौथा Luxury और पांचवा Luxury Plus है। किया कैरेंस में कंपनी ने 2016 लीटर का बूट स्पेस दिया है। किआ कैरेंस में दिए गए इंजन की बात करें तो इसमें दो इंजन का विकल्प मिलता है। पहला इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

Kia Carens में मिलेगा धांसू इंजन (Dhansu engine will be available in Kia Carens)

Advertisement

दूसरा इंजन 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 140 पीएस की पावर और 242 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन दिया गया है। तीसरा इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन है जो जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

Toyota Innova Hycross में मिलेगा शानदार माइलेज (Toyota Innova Hycross will get great mileage)

माइलेज को लेकर टोयोटा का दावा है कि ये एमीपीवी स्ट्रांग हाइब्रिड पर 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये एमपीवी 9.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है। इस एमपीवी में तीसरी पंक्ति की सीट को डाउन करने के बाद 991 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

Advertisement

ये भी पढ़े- Maruti Baleno के आगे छूटे Tata Altroz के पसीने, इन 5 वजह से बनी बिक्री में No.1, 25 kmpl माइलेज के साथ देखे फीचर्स

जानिए Toyota Innova Hycross के स्मार्ट फीचर्स के बारे में (Know about the smart features of Toyota Innova Hycross)

टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस में कंपनी ने 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, 360 डिग्री कैमरा और कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Advertisement

जानिए Kia Carens के शानदार फीचर्स के बारे में (Know about the great features of Kia Carens)

किआ कैरेंस में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक वन टच फोल्डिंग सेकंड रॉ सीट्स, 64 कलर वाली एम्बिएंट लाइटिंग वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, सिंगन पैन सनरूफ जैसे फीचर्स को दिया गया है।

जानिए Toyota Innova Hycross के सेफ्टी फीचर्स के बारे में (Know about the safety features of Toyota Innova Hycross)

Advertisement

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें छह एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, टीएमपीएस, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ADAS, लेन कीप एंड डिपार्चर असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

Kia Carens में मिलेंगे आपको ये सेफ्टी फीचर्स (You will get these safety features in Kia Carens)

किआ कैरेंस में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 6 एयरबैग, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया है।

Advertisement

देखे Toyota Innova Hycross की कीमत (View Price of Toyota Innova Hycross)

टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस को कंपनी ने 18.30 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है। टॉप मॉडल में यह कीमत 28.97 लाख रुपये हो जाती है।

जानिए क्या होगी इसकी शुरुवाती प्राइस (Know what will be its starting price)

Advertisement

कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने किआ कैरेंस को 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है। यह कीमत टॉप वेरिएंट में 18 लाख रुपये हो जाती है। यह कीमत एक्स शोरूम दिल्ली है।

ग्रामीण मीडिया के अनुसार जानिए कौन है आपके लिए बेस्ट ऑप्शन (According to rural media, know who is the best option for you)

Toyota Innova Hycross Vs Kia Carens में हम देखते हैं कि दोनों एमपीवी की कीमत में 8 लाख का फर्क है। इसके अलावा फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, सेफ्टी और बूट स्पेस के मामले में टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस किआ कैरेंस पर भारी पड़ती है। अगर आप एक प्रीमियम एमपीवी चाहते हैं तो आप टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस को चुन सकते हैं लेकिन आपका बजट कम है तो आपके लिए 10 लाख कीमत में किआ कैरेंस एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है।

Advertisement